उत्तरकाशी।
स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मदद से बसुंगा व खरवां गाँव को तंबाकू मुक्त करने का निर्णय लिया है। बुधवार को सीएमओ ने दोनों गाँव का निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव में गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को तंबाकू से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने तंबाकू मुक्त गांवों के तहत बसुंगा व खरवां गाँव का चयन किया है। इन गांवों को तंबाकू मुक्त किए जाने के लिए
विभाग की ओर से यहां विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीएमओ डा.केएस चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों ने इन गांवों का निरीक्षण किया। डा.सीएस चौहान ने बताया कि गांवों में दुकानों व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा भी की गई है। ग्रामीणों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही गांव को तंबाकू मुक्त बनाए जाने के लिए विभाग का सहयोग करने की अपील की गई है। टीम में अनिल बिष्ट, ज्ञानेंद्र पंवार, सोनिया बिष्ट, मीनाक्षी बुटोला आदि शामिल थे।
नितिन चंद रमोला
संपादक