मां रेणुका देवी व कचडू देवता की डोली ने संयुक्त रूप से किया मेले का शुभारंभ
उत्तरकाशी।
डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में देव डोलियों के सानिध्य में जिले के स्थापना दिवस पर सात दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

जिले के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर हर साल माँ रेणुका संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण समिति विकास मेले आयोजन कराती है। इसबार समिति मेले का आयोजन सात दिवसीय किया है। बृहस्पतिवार को मां रेणुका माता मंदिर परिसर में मेले का शुभारंभ रेणुका देवी व कचडू देवता की डोली ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद समिति ने रेणुका देवी,कचडू देवता, नागराजा देवता,रिंगाली देवी व नागणी देवी की विशेष पूजा अर्चना कर स्वागत किया।
विकास मेले में जीजीआईसी देवीधार की छात्राओं ने स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भोटिया समुदाय की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर भजन संध्या की शानदार प्रस्तुति दी।विकास मेले में डुंडा, रनाड़ी, अस्तल, भकड़ा, खट्टूखाल, वीरपुर, देवीधार समेत दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों ने देव डोलियों के साथ रासौं तांदी नृत्य कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए देव डोलियों से आशीर्वाद लिया। मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप सिंह परमार, दिगपाल बिष्ट, ओम प्रकाश भट्ट, पद्मदत्त जोशी, राजेश भट्ट, गंगाधर जोशी, दुर्गा प्रसाद, उपेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे।
