उत्तरकाशी पोस्ट,
जीआईसी थाती धनारी में समाज कल्याण विभाग की ओर से कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध, विधवा, दिव्यांग, किसान पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं के 46 आवेदन पत्र वितरित किए गए।
आज शनिवार को जीआईसी थाती में आयोजित कल्याण शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान तनुजा चौहान ने किया। शिविर में कृषि, समाज कल्याण, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन राजस्व व बाल विकास विभाग ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी दी। शिविर में दो शिकायतें दर्ज हुई, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के 46 योजनाओं के आवेदन पत्र बांटे गए। स्वास्थ्य विभाग ने 13 दिव्यांगजनों को विकलांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। ई डिस्ट्रिक्ट उत्तरकाशी ने 26 लोगों के आधार कार्ड बनाए। शिविर में 19 बीएपीएल, प्रमाणपत्र, 9 परिवार रजिस्टर की नकल तथा 1 आय प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। उद्योग विभाग ने शिविर में 23 स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्र वितरित किए। इस मौके तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, खंड विकास अधिकारी राकेश बिष्ट, सहायक समाज कल्याण अधिकारी विपिन राणा, गोपाल राणा व जगमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।