– जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा शेयर बाजार के नाम पर 3468151 रुपए की ठगी को अंजाम दिया था।
उत्तरकाशी।
कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने आज ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा किया। मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। दोनों ने जीवन बीमा पॉलिसी का पैसा शेयर बाजार के नाम पर 3468151 रुपए की ठगी को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और डेढ़ लाख रुपए की धनराशि बरामद हुई है।

बीते अगस्त माह में डुंडा तहसील के मातली निवासी रुपमोहन नौटियाल ने कोतवाली उत्तरकाशी में पांच लोगों के खिलाफ ठगी के संबंध में लिखित तहरीर दी थी। जिस पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता पर एसपी अर्पण यदुवंशी ने सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार व ऑपरेशन प्रशांत कुमार को निर्देश दिए। बाद में मामले की विवेचना कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार को सौंपी गई। ऑनलाइन ठगी के इस मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों की संलिप्तता मिली। जिस पर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने ठगी में शामिल मुदित त्यागी व मोहम्मद को मेरठ उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। गया। कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करते थे। पूछताछ में और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस ने अभियुक्त मुदित त्यागी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम में एसआई अशोक कुमार, कांस्टेबल गोविंद सिंह, नरेंद्र पुरी, रणजीत सिंह, एसओजी के कांस्टेबल ओसाफ खान शामिल थे।