उत्तरकाशी।
अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर आयोजित मंगसीर बंगवाल में पहाड़ की पौराणिक
लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। मंगसीर बग्वाल का आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न खेल स्पर्धाओं के साथ समापन हुआ। रस्साकस्सी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आईटीबीपी और पुलिस बीच खेला गया।जिसमें आईटीबीपी की टीम विजेता बनी।
अनघा माउंटेन एसोसिएशन की ओर से रामलीला मैदान में तीन दिवसीय मंगसीर बग्वाल का आयोजन किया गया। बग्वाल में गढ़ फैशन शो, मुर्गा झपट, गढ़ निबंध, सांस्कृतिक यात्रा के साथ गढ़ बाजार, गढ़ भोज व गढ़ संग्रहालय का आयोजन किया गया। आज रस्साकस्सी में आईटीबीपी, पूर्व सैनिक व उत्तराखंड पुलिस समेत कुल तीन टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला उत्तराखंड पुलिस और आईटीबीपी के बीच हुआ। जिसमें आईटीबीपी की टीम ने उत्तराखंड पुलिस की टीम को 2-1 से हराकर जीत हासिल की। विजेता टीमों को एसडीएम मीनाक्षी पटवाल व सीओ प्रशांत कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसडीएम व सीओ ने पहाड़ की लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अनघा माउंटेन एसोसिएशन की सराहना की। एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र उनियाल ने कहा कि मंगसीर बग्वाल में पहाड़ की लोक संस्कृति से नई पीढ़ी रुबरु हो, इसके लिए सभी प्रतियोगिताएं स्कूली छात्रों के बीच आयोजित कराई गई। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी का अभार जताया। इस मौके पर संयोजक अजय पुरी, सचिव सुभाष कुमाईं, उत्तम गुसाईं, रवि नेगी, महेश उनियाल, शैलेंद्र नौटियाल, रजनी सेमवाल, रमा डोभाल, हिमानी मटूड़ा, शैलेंद्र मटूड़ा, मुक्ता गौड़, कन्हैया सेमवाल, कृष्णा बिजल्वाण, सुरक्षा रावत, शूरवीर मार्तोलिया, अजय नौटियाल, संजीव डोभाल आदि रहे।
—