-मनेरा स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन,सीडीओ गौरव कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को दी ट्राफी
उत्तरकाशी।
मनेरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी के नाम रहा। खिताबी भिड़ंत में स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने बागेश्वर को एक तरफा 7-0 से हराया।
खेल निदेशालय देहरादून की ओर से मनेरा स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में शु्क्रवार को सबसे पहले चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल ने नैनीताल को एक तरफा 5-0 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बागेश्वर व हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने हरिद्वार को 4-1 से पराजित किया। इसके बाद टूर्नामेंट की खिताबी भिड़ंत स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी और बागेश्वर के बीच हुई। जिमसें स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी ने बागेश्वर को 7-0 से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा किया। हॉस्टल की टीम से लिपाक्षी, अदिति व मोनिका ने दो-दो तथा नेहा ने एक गोल अपनी टीम के लिए दागा। टूर्नामेंट के समापन समारोह में सीडीओ गौरव कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये। उन्होंने टूर्नामेंट की विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष माधव जोशी व एमसी शर्मा आदि मौजूद रहे।