उत्तरकाशी।
मनेरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर व हरिद्वार की टीम शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। फुटबाल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मुकबाला आज शुक्रवार आज खेला जाएगा। फुटबाल टूर्नामेंट के सभी मैचों में स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी की टीम का दबदबा बरकरार है।

मनेरा स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन गुरुवार को छह मैच खेले गए। इनमें पहला मुकबाला बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें बागेश्वर ने ऊधमसिंह नगर को 03-00 से हराया, बागेश्वर की टीम से ज्योति ने 2 व कोमल ने 1 गोल किया। दूसरा मैच नैनीताल व पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 04-00 से हराया। नैनीताल की ओर से गरिमा ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर चार गोल किए। तीसरा मुकबाला उत्तरकाशी व पौड़ी के बीच खेला गया। जिसमें उत्तरकाशी स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर पौड़ी को एक तरफा 7-0 से हराया। उत्तरकाशी की तरफ से मोनिका व लिपाक्षी ने शानदार प्रदर्शन कर दो-दो गोल किए। जबकि अदिति परमार, नेहा व नितिका ने एक-एक गोल किए। टूर्नामेंट का चौथा व पांचवा मुकाबला चमोली और बागेश्वर तथा नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के बीच खेला गया। मैदान में कड़े संघर्ष के बाद भी कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं मार पाया। जिस कारण सभी टीमों का स्कोर शून्य रहा। छठा मैच चमोली एवं पिथोरागढ़ के बीच खेला गया। इस मुकाबले में चमोली व पिथौरागढ़ ने 01-01 की बराबरी पर रहा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि शुक्रवार को उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर व हरिद्वार के बीच सेमीफाइन मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।