उत्तरकाशी।
विश्व प्रसिद्ध यमुनोत्री धाम के यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए चौबीस घंटे तकनीकी स्टाफ के साथ कार्डियक एंबुलेंस तैनात रहेगी।स्वास्थ्य निदेशालय ने जनपद के लिए आवंटित कार्डियक एंबुलेंस को उत्तरकाशी के लिए जारी कर दी है।स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस को वापस लाने के लिए चालक भेज दिया है। एंबुलेंस बीते दो वर्षो से दून मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रही थी। अब कार्डियक एंबुलेंस यमुनोत्री मार्ग पर तैनात रहेगी।
वर्ष 2019 में स्वास्थ्य निदेशालय ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उत्तरकाशी जनपद को कार्डियक एंबुलेंस उपलब्ध कराई थी। एंबुलेंस कुछ समय तक सीएचसी चिन्यालीसौड़ में तैनात रही। लेकिन जनपद में तकनीकी स्टाफ न होने के कारण इसका प्रयोग नहीं हो पाया। बीते मार्च 2020 में कोरोना काल के दौरान उक्त कार्डियक एंबुलेंस को निदेशालय वापस भेज दिया गया था। तब से एंबुलेंस दून मेडिकल कालेज में सेवाएं दे रही हैं, जबकि उत्तरकाशी जनपद में यात्रा सीजन में इस समय अवश्यकता बनी हुई है। चारधाम यात्रा के मात्र 8 दिनों के भीतर यमुुुनोत्री मार्ग पर 11 तीर्थ यात्रियों की हृदयगति रुकने से मौत हो चुकी है। यदि जनपद में कार्डियक एंबुलेंस उपलब्ध हो जाए तो हार्ट अटैक से मौत के मामलों में कुछ कमी आ सकती है। सीएमओ डॉ. केएस चौहान ने बताया कि महानिदेशालय से कार्डियक एंबुलेंस जनपद के लिए अवमुक्त किए जाने का पत्र मिला है। एंबुलेंस लाए जाने के लिए चालक को भेजा गया है। एंबुलेंस आते ही यमुनोत्री मार्ग पर तैनात किया जाएगा।
—
Nitin C. Ramola