उत्तरकाशी। भर्तियों में धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति का क्रमिक धरना 16वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने धरने को अपना समर्थन दिया।
यहां हनुमान चौक के समीप चल रहे क्रमिक धरने को संबोधित करते हुए उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष पंवार ने कहा कि सरकार भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच से बच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पाक साफ हैं तो यूकेएसएसएससी पेपर लीक और विधानसभा बैक डोर भर्ती की सीबीआई जांच से क्यों बच रही है। आप की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा चौहान ने कहा कि 2 अक्टूबर से धरने को सड़क की लड़ाई में परिवर्तित किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ की सहप्रभारी शकुन्तला ने कहा कि हेलंग में घसियारी प्रकरण ,विधानसभा बैक डोर इंट्री,अंकित भंडारी के साथ हुई बर्बरता पर सरकार चुपी साधे हुई है। धरने में आप नेता दिनेश सेमवाल, शांति ठाकुर, राजेंद्र सिंह बुटोला, विनीता भट्ट, किशनलाल, बचना, राजीव राणा, आशीष सौंदाल, चतर सिंह राणा, जेठूलाल आदि शामिल रहे। उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान यूपी की यूकेडी नेता यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पीआर उक्रांद नेता विष्णुपाल रावत, जसवीर असवाल आदि मौजूद रहे।