उत्तरकाशी।
सीएचसी पुरोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक दिव्यांग शिविर लगाया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मानसिक दिव्यांग समेत 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बृहस्पतिवार को मानसिक दिव्यांग शिविर में एनआईवीएच सेलाकुई देहरादून के मनोचिकित्सक डा.सुरेन्द्र धालीवाल, डा.मीनाक्षी गुप्ता, रिया मित्तल व जिला मुख्यालय के चिकित्सकों ने 59 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर 26 मानसिक दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर सीएमओ डा.केएस चौहान, चिकित्सा प्रभारी यमुना वैली डा.आरसी आर्य, प्रभारी चिकित्सक डा.पंकज कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।