उत्तरकाशी।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वारीगाड के निकट पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आने से एक यात्री की मौत हो गई।
आज गुरुवार को बी बालाजी (59) पुत्र राधाकृष्णन निवासी आंध्र प्रदेश स्वारीगाड के पास मलबा व बोल्डर आने से बंद हाईवे के चलते वाहन से उतरकर राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहा था, तभी इसी बीच पहाड़ी से आये पत्थर की चपेट में आने से गम्भीर घायल हो गया। हादसे में गम्भीर घायल यात्री ने सीएचसी भटवाड़ी पहुँचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया।