उत्तरकाशी।
पुलिस की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन ने एक फिर से भर्ती होने का मौका दिया है। करीब 700 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित रह गए थे।
बीते 15 जून से खेल विभाग के मनेरा में पुरुष अभ्यर्थियों व 20 जून से पुलिस लाइन ज्ञानसू में महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है। भर्ती प्रकिया आज 30 जून तक आयोजित की जानी प्रस्तावित थी। इस दौरान कई पुरुष व महिला अभ्यर्थी चोटिल होने, महिला अभ्यर्थियों के हाल के दिनों में प्रसव होने या किसी अन्य परीक्षा के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को पुलिस प्रशासन ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए एक और मौका दिया है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थी 2 व 3 जुलाई को शारीरिक दक्षता परीक्षा दे सकते हैं। एसपी यदुवंशी ने बताया कि ऐसे करीब 700 अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं।