उत्तरकाशी।
15 वीं वाहिनी एनडीआरएफ गदरपुर ने केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी में छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने तरीके बताए। इस दौरान आपदा में प्रयोग की जाने वाली मशीनों के बारे में भी जानकारी दी गई।

मंगलवार को राष्ट्रीय आदा मोचन बल(एनडीआरएफ) के कमांडेंट सुदेश कुमार दराल के मार्गदर्शन में टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य योगेश दीवान ने एनडीआरएफ की सराहना करते हुए कहा कि सीमांत उत्तरकाशी जनपद आपदा के लिहाज से संवेदनशील है। यहां बाढ़, भूकंप, भूस्खलन और भूधंसाव का खतरा रहता है।

उन्होंने कहा कि आपदा पूर्व राहत एवं बचाव का प्रशिक्षण होने से जानमाल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। टीम कमांडर संजय कुमार ने छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान क्या करें, क्या न करें के बारे में भी प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर हेड कांस्टेबल भूपेंद्र, हरीश, आकाश, नवीन नेगी आदि मौजूद रहे।