उत्तरकाशी।
साइबर ठगों ने ऑन लाइन ठगी का नया तरीका अपना लिया है। अब ठग भोले भाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के नाम पर ठग रहे हैं। मामला चिन्यालीसौड़ तहसील क्षेत्र का है।

साइबर ठग ने बनकोट निवासी खुशपाल को फोन कर कहा कि उनकी बेटी के नाम कन्या धन योजना का बजट स्वीकृत हो गया है। जिसकी पहली किश्त के तौर पर आपको 16 हजार की राशि भेजी जा रही है। पैंसे भेजने के नाम पर खुशपाल से गूगल पे का पिन नंबर मांगा और खाते से तुरन्त 6421 रुपये उड़ा लिए। गनीमत रही कि खुशपाल सिंह के एकांउट में इतने ही पैंसे थे। एसएसआई विनोद पंवार ने बताया कि साइबर थाने को उक्त संबंध में सूचित कर दिया गया है। पीड़ित के खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक को कहा गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।