उत्तरकाशी ।
आज सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित हनुमान चौक पर एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में नारेबाजी की। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व डीएम कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओ ने अपना विरोध दर्ज कराया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगमोहन रावत ने कहा कि यह योजना मात्र चार वर्षों का एक धोखा है। रावत ने कहा कि यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि चार वर्षों की सेवा के बाद अग्निवीरों को निगमों, संस्थाओं आदि में समायोजित किया जा जाएगा। जबकि वर्तमान में ऐसे लाखों सेवानिवृत्त सैनिक दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हैं, जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चौक पर नारेबाजी कर सरकार का पुतला फूंका। उधर, नौगांव में यमुनोत्री हाइवे पर कांग्रेसियों ने अग्निपथ योजना के विरोध में प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और योजना को वापस लेने की मांग की।