उत्तरकाशी।
गंगोत्री हाईवे पर मातली के पास एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को रौंदा है। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हुई है। पुलिस ने घटना स्थल पर युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज है।
पुलिस स्कूटी को रौंदने वाले अज्ञात वाहन का सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता करने में जुटी है। स्कूटी सवार युवक की घटना स्थल पर मौत होने के कारण अभीतक नाम व पता नही चल पाया है।
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रकाश राणा ने बताया कि हादसे में स्कूटी सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हुई।
स्कूटी को रौंधने वाले अज्ञात वाहन का सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता किया जा रहा है।