उत्तरकाशी।
पुलिस ने देवीधार डुंडा के पास सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।
एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की चेकिंग लगातार जारी है। बीते बृहस्पतिवार रात्रि को डुंडा पुलिस ने चौकी प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में देवीधार डुण्डा के पास वाहन से सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ प्रहलाद सिंह निवासी थाती धनारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत करीब पचास रुपये बताई है। पुलिस ने शराब में प्रयुक्त वाहन को मौके पर सीज किया। शराब पकड़ने वाली टीम मे कॉस्टेबल सतीश भट्ट, विकास राणा आदि मौजूद रहे।