उत्तरकाशी।
चिन्यालीसौड़ बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर एक डम्फर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घटना गत 2 बजे रात्रि की है।

बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर एक डम्फर वाहन संख्या UK-07OB-0673 अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चिन्यालीसौड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में चालक सतीश पुत्र श्याम सिंह की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। रमेश लाल और करण पंवार घायल हो गए।