उत्तरकाशी।
राजकीय इंटर कॉलेज ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 लोगों को प्रमाण पत्र तथा 233 लोगों सरकार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन पत्र वितरित किए गए।
आज बुधवार को डीएम अभिषेक रुहेला का निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने जीआईसी ब्रह्मखाल में कल्याण शिविर आयोजित किया।
जिसमें समाज कल्याण, पंचायतराज, बाल विकास, श्रम विभाग, उद्यान, कृषि, चिकित्सा, राजस्व, डेरी विकास,खाद्य आपूर्ति विभाग, सहकारिता, विद्युत व जल संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर शिविर में 14 आय प्रमाणपत्र, 21 बीपीएल व 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत कुल 100 प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जबकि वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, दिव्यांग, पारिवारिक लाभ व किसान पेंशन योजना आदि के कुल 233 आवेदन पत्र बांटे गए। जिला पूर्ति विभाग ने 5 राशन कार्ड में संसोधन किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज राणा, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, तहसीलदार प्रताप चौहान, गोपाल राणा, महाप्रबंधक शैली डोभाल, एके मिश्रा, कैलाश रमोला, सत्येंद्र कुमाईं, मनोज सिलवाल, धनवीर चंद रमोला व सूरज मणी आदि कई मौजूद रहे।