-भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने दिल्ली में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया अवार्ड।
उत्तरकाशी।
भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने दिल्ली में ब्यांली गांव निवासी चंद्रलाल भारती को नेशनल फैलोशिप अवार्ड से नवाजा है। उन्हें यह सम्मान अकादमी की ओर से बीते रविवार को दिल्ली में 38 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।

विकासखंड नौगांव के ग्राम ब्यांली निवासी चंद्रलाल भारती लोक निर्माण विश्व बैंक खंड में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें दलित समाज की समस्याओं व परेशानियों के निराकरण के लिए लगातार संघर्षरत रहने के लिए अकादमी ने प्रतिष्ठित बाबा साहेब डा.अंबेडकर नेशनल फैलोशिप अवार्ड के लिए चुना।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले चंद्रलाल भारती ने पंजाब लुथियाना से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया है।
वर्ष 1997 से राजकीय सेवा की शुरुआत करने वाले भारती का कहना है कि बाबा साहेब डा.बीआर अंबेडकर के बारे में पढ़ने के बाद से उनका हृदय परिवर्तन हुआ। जिसके बाद उन्होंने राजकीय सेवा के साथ समाज सेवा और दलित उत्पीड़न को लेकर संघर्ष शुरु किया। वह अब तक उत्पीड़न व दुराचार के कई मामलों में दलित वर्ग के पीड़ितों को न्याय दिला चुके हैं।