उत्तरकाशी।
आजाद मैदान में पार्क वाहन से गहनों की चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी किए हुए गहने भी बरामद किए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की है।

बीते मंगलवार को कंडीसौड़ (टिहरी) निवासी महिपाल सिंह भंडारी ने कोतवाली में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। भंडारी ने पुलिस को बताया था कि वह बीते सोमवार अपने रिश्तेदार के यहां सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरकाशी आए थे। यहां उन्होंने अपनी कार रामलीला मैदान में पार्क की थी। चोरों ने किसी तरह कार का दरवाजा खोल कार में रखा लैडीज हैंड बैग ले गए। बैग में सोने की नथ, मांगटीका, हार, झालर तथा कुछ पैंसे थे। गहनों की कुल कीमत ढाई लाख के करीब थी। भंडारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ संदिग्ध दिखाई दिए। जिनकी तलाश की जा रही थी। बुधवार सुबह नियमित चैंकिंग के दौरान डुंडा में उक्त संदिग्ध एक वाहन मे बैठे मिले। संदिग्ध उत्तरकाशी जनपद से बाहर जाने की फिराक में थे। उक्त संदिग्धों की तलाशी लेने पर चोरी किए गए गहने बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में इनकी पहचान मुन्ना कुमार, बाबुल कुमार व भोला कुमार सभी निवासी बकुलिया जिला बेतिया बिहार के रूप में हुई। इन तीनों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने में एक नाबालिग भी शामिल था। एसपी ने कहा कि उक्त चारों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।घटना का 24 घंटे के भीतर अनावरण करने पर पुलिस टीम को ढाई हजार का नगद पुरस्कार दिया गया है।
—