
उत्तरकाशी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को मोरी के जखोल पहुंचे। जखोल में मुख्यमंत्री बिशु मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुये। सीएम धामी ने सोमेश्वर से देवता की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ट राज्य बनान चाहिये। प्रदेश की जनता ने हमारी सरकार को भारी समर्थन देकर उस विजन पर अपनी पक्की मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रंवाई जौनसार क्षेत्र को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के चलते चारधाम यात्रा कम रही है। इस बार यात्रा पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे अपनी “अतिथि देवो भवः” की संस्कृति को जीवंत बनाये रखे। प्रदेश में चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों का आदर-सत्कार करें। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक राज्य उत्तराखंड का होगा। इस दौरान सीएम ने उत्तरखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत जितने पर क्षेत्र की जनता का आभार जताया। इस दौरान विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सीएम धामी को मोरी क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, डीएम मयूर दीक्षित, एसपी पीके राय व सीडीओ गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
सीएचसी पुरोला बनेगा उप जिला चिकित्सालय
उत्तरकाशी। मोरी के जखोला में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रंवाई घाटी को बगवानी क्षेत्र घोषित करने, मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत करने, पुरोला में स्व. बर्फियालाल जुवांठा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय बनाने नौगांव के बर्नीगाड़ कुंआ में नये शैक्षणिक से डिग्री कालेज खोले जाने, मोरी के नैटवाड-सांकरी-जखोल मोटर मार्ग किलोमीटर 06 से किलोमीटर 42 तक के डामरीकरण एवं सोमेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण के सौन्दर्यकरण की घोषणा की।
