उत्तरकाशी।
बड़कोट राड़ीटॉप के जंगलों में एक भेड़ पालक लापता चल रहा है। भेड़पालक अपने अन्य साथी से पीछे छूट गया था। भेड़पालक की तलाश में एसडीआरएफ जुटी हुई है। हालांकि अभीतक भेड़ पालक का पता नहीं चल पाया है।
बीते बुधवार तहसील मोरी के भीतरी गांव निवासी नाजी सिंह एक अपने अन्य साथी रामपाल सिंह के साथ राड़ी टॉप के जंगलों से लौट रहा था। इस दौरान नाजी सिंह कुछ पीछे छूट गया। जब रामपाल को नाजी सिंह दूर दूर तक नहीं दिखाई दिया तो उसने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर नाजी सिंह की तलाश में बीते बृहस्पतिवार सुबह एसडीआरएफ रवाना की गई है। एसडीआरएफ के निरीक्षक जंगदंबा बिजल्वाण ने बताया एसडीआरएफ टीम को जंगल में एक भेड़ व भेड़ के बच्चे का शव मिला है। संभवता भेड़ व बच्चे को गुलदार ने निवाला बनाया है। भेड़ पालक नाजी सिंह का अभी पता नहीं चला है। जिसकी तलाश में एसडीआरएफ रॉड़ी टॉप के जंगलों में अभियान चला रही है।
नितिन चंद रमोला
संपादक