उत्तरकाशी।
जनपद के समस्त विकासखंडों में 18 से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में दिव्यांगजनों को व्हील चियर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण बांटे जायेंगे। साथ ही आयुष्मान कार्ड व हेल्थ आईडी कार्ड भी बनेंगे।
आज डीएम मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों को लेकर बैठक ली। डीएम ने कहा कि विभिन्न तिथियों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में दिव्यांगजनोंके लिए व्हील चियर, बैसाखी, कान की मशीन आदि का वितरण के साथ गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सबंधी जानकारियां दी जाएगी। बैठकमें सीएमओ डा.केएस चौहान ने बताया कि 18 अप्रैल को सीएचसी नौगांव,19 को पीएचसी डुंडा, 20 अप्रैल को पीएचसी भटवाड़ी एंव मोरी, 21 अप्रैलसीएचसी चिन्यालीसौड़, 22 अप्रैल सीएचसी पुरोला में स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थआईडी कार्ड भी बनाये जायेंगे। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सभी कोअपना आधार एवं राशन कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। स्वास्थ्य मेलों मेंआए सभी लोगों का बीपी0, शुगर, नेत्र रोगों की जाँच, बाल स्वास्थ्यपरीक्षण, महिला स्वास्थ्य परीक्षण, गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग एवंजाँच, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड-19 टीकाकरण एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया जाएगा। बैठक में सीईओ नरेश शर्मा,जिला कार्यक्रम अधिकारी नीतू फुलारा, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह आदि रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक