उत्तरकाशी पोस्ट,मोरी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आराकोट में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आपदाग्रस्त आराकोट क्षेत्र में मोटर मार्ग के निर्माण समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदाग्रस्त आराकोट क्षेत्र में सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है।

शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए जाते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलीकॉप्टर से आराकोट पहुंचे। जो बाद में सड़क मार्ग से आराकोट क्षेत्र से लगे हिमाचल प्रदेश के जुब्बल कोटखाई विधानसभा में चुनाव प्रचार में निकले। इस पहले यहां आराकोट में जन प्रतिनिधियो ने सीएम से आपदाग्रस्त आराकोट बाजार में सुरक्षात्मक कार्य करने, आराकोट में फल, सब्जी मंडी खोलने, आराकोट कलीच थुनारा मोटरमार्ग निर्माण से क्षतिग्रस्त हुए प्राथमिक विद्यालय कलीच का निर्माण करने, आराकोट कलीच थुनारा मोटरमार्ग का डामरीकरण करने, आराकोट में ई-स्टाम्प पेपर की व्यवस्था करने, कलीच के गोईसायी तोक में सड़क निर्माण करने की मांग की। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, राजेंद्र राणा, ग्राम प्रधान प्रदीप राज, रीना राणा, दीपक, चमन लाल, दिनेश आदि मौजूद रहे। वहीं सीएम के साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान, व पुरोला विधायक दुुर्गेश्वर लाल मौजूद रहे।