– जिला मुख्यालय पर गंगा विश्व धरोहर मंच ने किया गंगा सम्मेलन आयोजन
उत्तरकाशी।
गंगा विश्व धरोहर मंच की ओर से राष्ट्रीय नदी दिवस पर गंगा सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें गंगा तटों को साफ-सुधरा रखने के साथ सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में पहल करने वाले गंगा ग्रामों को गंगा ग्राम गौरव सम्मान से नवाजा गया।
हनुमान मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का गंगा सम्मेलन का उद्घाटन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व डीएम अभिषेक रूहेला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। गंगोत्री विधायक चौहान ने कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए गंगा ग्रामों में कूड़ा निस्तारण के लिए जागरुकता जरुरी है। जैविक खेती के साथ पंरपरागत फसलों को उगाकर विलुप्त हो रही फसलों को बचाने की भी आवश्यकता है। डीएम अभिषेक रूहेला ने कहा कि गंगा के संरक्षण के लिए गंगा विश्व धरोहर मंच की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। पीजी कॉलेज की प्रो.मधु थपलियाल ने कहा कि गंगा भारत की पुरातन संस्कृति की प्रतीक व वाहक है। उन्होंने वन्यजीव संस्थान की ओर से गंगा की जलीय जैव विविधता संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर गंगा ग्रामों के प्रधानों को गंगा ग्राम गौरव सम्मान प्रदान किए गए। इस मौके पर हरि सिंह राणा, महंत अजय पुरी, अशोक सेमवाल, प्रेम सिंह पंवार, रामकृष्ण नौटियाल, रजनी चौहान, उमेश बहुगुुुणा, डा.राधेश्याम खंडूरी, डा.द्वारिका नौटियाल, डा.अर्पणा रावत, संदीप उनियाल, गौतम भट्ट, गीता गैरोला, ललिता सेमवाल, दिनेश भट्ट, सुनीता, प्रधान संगठन भटवाड़ी अध्यक्ष स्यालिक राम भट्ट आदि रहे। मंच के संयोजक डा.शंभू नौटियाल ने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।