उत्तरकाशी।
सीएम पुष्कर धामी आज चिन्यालीसौड़ पहुँचकर चुनाव प्रचार अभियान चलाएंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पहले चुनावी दौरे पर यमुनोत्री विधान सभा के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड़ पहुँच रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी आज 10 बजकर 45 मिनट पर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पहुचेंगे। यहाँ से 10 बजकर 55 मिनट पर वे अपने निजी वाहन से मनकामेश्वर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी चिन्यालीसौड़ बाजार क्षेत्र में जन सम्पर्क कर यमुनोत्री के निवर्तमान विधायक केदार सिंह रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। साथ ही नीलकंठ होटल में चिन्यालीसौड़ में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे। 12 बजकर 45 मिनट पर सीएम प्राईवेट हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
