उत्तरकाशी।
हर्षिल के पास हुये सेना का एक वाहन में दो की मौत हो गई है। वाहन में चार लोग सवार थे। दो गम्भीर घायलों ने उपचार दौरान दम तोड़ दियाL
गत बृहस्पतिवार शाम को सेना का एक वाहन हर्षिल के पास बर्फ के ऊपर से अनियंत्रित होकर सड़क से 40 से 50 मीटर नीचे जाकर पेड़ पर अटक गया। वाहन में चार लोग सवार थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और सेना की टीम पहुंची और उन्होंने 2 महिला व पुरुष को निकाला। घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जबकि उपचार के दौरान आर्यन आहूजा (20) वर्ष पुत्र आशीष आहूजा व वंदना आहूजा (50) पत्नी आशीष आहूजा ने दम तोड़ दिया। वाहन हादसे में घायल अनिता आहूजा व आशीष आहूजा को हायर सेंटर देहरादून में इलाज चल रहा है।
नितिन चंद रमोला
संपादक