उत्तरकाशी।
सिंचाई विभाग में कार्यरत एक अवर सहायक अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पालिका के नामित सभासद ने प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। सिंचाई विभाग में कार्यरत एक अवर सहायक अभियंता पर सरकारी सिस्टम में बैठे बड़े नुमाइंदों और राजनीतिक आकाओं के कारण आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के गम्भीर आरोप लगे हैं। पालिका के नामित सभासद मनोज चौहान ने कहा कि सिंचाई विभाग में कार्यरत एक अवर सहायक अभियंता सरकारी सिस्टम में बैठे बड़े नुमाइंदों और अपने राजनीतिक आकाओं के कारण विभिन्न विभागों का जिम्मा संभाल रहा है,और आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार और डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार जैसी गतिविधियां में शामिल होकर सब पर भारी पड़ रहा है। जिस कारण पालिका सभासद ने अवर अभियंता पर भ्रष्टाचार व दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। नाम न बताने की शर्त पर कुछ नेताओं ने बताया कि अवर अभियंता के कंधो पर सिंचाई खंड,अवस्थापना खंड, नगरपालिका बाड़ाहाट, नगर पंचायत गंगोत्री व प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी है। एक अभियंता के कंधों पर इतनी ज्यादा ज़िम्मेदारी देना किसी के गले नही उतर रही है, लेकिन कुछ बुद्धिजीवी लोग सरकार और सरकारी सिस्टम की कार्य प्रणाली पर सवाल कर रहे हैं। पालिका के नामित सभासद मनोज चौहान कहा कि अवर अभियंता मनमानी से योजनाओं को अपने चेहतों को बांटने का कार्य कर रहा हैं, प्रशासन को इस संबंध में बताया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है, ज्ञापन में विजयपाल तंगानी, धर्मेंद्र राव, अनवीर सिंह नेगी, अजवीर पंवार, अंकित रावत आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
नितिन चंद रमोला
संपादक