उत्तरकाशी।
देवीधार डुंडा स्थित रेणुका देवी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले के दूसरे दिन लोक गायको की प्रस्तुतियो पर लोग जमकर झूमे। दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संगीता ढौंडियाल ने बेड़ू पाको बारामासा गाने से की। मेले में इंडियन बैंक समेत विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

शनिवार को मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कविता परमार व एसडीएम सीएस चौहान ने शिरकत की। कविता परमार ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के वाहक हैं। इनको संरक्षित किया जाना आवश्यक है। शनिवार को प्रसिद्घ लोकगायिका संगीता ढौंडियाल ने ह्यूंद का दिन फिर बौड़ी ए गिनी, खाई ककड़ी झिल मा गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

इसके बाद लोक गायक बीरेंद्र राजपूत के हिट मेरा डांडा गांव देर शाम तक लोग झूमते रहे। इससे पूर्व मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना की गई। यहां पहुंची क्षेत्र के विभिन्न देव डोलियों ने नृत्य भी किया। मेले इंडियन बैंक ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को बैँक द्वारा संचालित विभिन्न जानकारी दी। मेले का समापन मेले का समापन 28 फरवरी को होगा। मेले में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, रजनीकांत सेमवाल, अनीषा रांगड़, मंजू नौटियाल भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मेले में मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार, दिगपाल बिष्ट, ओमप्रकाश भट्ट, पदम दत्त जोशी, गंगाधर जोशी, राजेश भट्ट, उपेंद्र जोशी व दुर्गा प्रसाद जोशी मौजूद रहे।