उत्तरकाशी।
देवीधार डुंडा स्थित रेणुका देवी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय विकास एवं सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया। मेले का उद्घाटन मां रेणुका देवी व कचड़ू देवता की डोली के सानिध्य में सांसद माला राज्य लक्ष्मी शह ने किया। इस दौरान स्थानीय विधायक सुरेश चौहान भी मौजूद रहे। मेला परिसर में सरकारी विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाए गए हैं।

मेले के उद्घाटन अवसर पर सांसद राज्यलक्ष्मी शाह ने कहा कि मेलों का सांस्कृतिक महत्व रहा है, जहां मेले लोगों को जोड़ते है, वहीं मेले में लोग अपने सुख दुःख को भी आपस में साझा करते है। उन्होंने कहा कि पारम्परिक मेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। सासंद शाह ने कहा कि विकास के क्षेत्र में भी यह उत्तरकाशी जनपद निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है।गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिले की 64वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पारम्परिक मेले हमारी पहचान है। विधायक चौहान ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर दूर-दराज के गांव को सड़क से जोड़ना है।
यही कारण है कि आज सीमांत जनपद के सुदरवर्ती गांव पिलंग एवं अगोड़ा सड़क से जुड़ पाएं है। मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार ने कहा कि मेले में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, संगीता ढौंडियाल, रजनीकांत सेमवाल, बिजेंद्र राजपूत, अनीशा रांगड़ व मंजू नौटियाल भी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा क्षेत्र की सुख समृद्घि के लिए मां रेणुका देवी मंदिर परिसर में हवन भी किया जाएगा। इस अवसर पर एसपी अर्पण यदुवंशी, सीडीओ गौरव कुमार, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चेतना अरोड़ा, पूर्व ब्लाक प्रमुख कनकपाल परमार, मेला समिति के अध्यक्ष राजदीप परमार,खेम चंद रमोला, सुरेेश चंद रमोला, देवेंद्र नेगी, सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।