उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी नगर में साईं भक्तों ने साईं बाबा की पालकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान भक्त पूरी तरह शिरड़ी के लाल के साईं की भक्ति में लीन दिखे। इस अवसर पर दिव्य आरती का आयोजन कर 108 दीपक प्रज्वलित किए गए।

जिला मुख्यालय में श्री शिरडी साईं मंदिर जन कल्याण सेवा संस्थान की ओर साईं महानिर्वाण को सर्व धर्म सममाव दिवस के रुप में मनाया गया। सुबह मुख्य बाजार स्थित साईं मंदिर में आरती व बाबा का मंगल स्नान किया गया। इसके बाद साईं मंदिर के पुजारी नरेश अरोड़ा की अगुवाई में साईं पालकी के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो काली कमली बाजार, भटवाड़ी रोड, भैरव चौक, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल हुए। मुख्य पुजारी नरेश अरोड़ा ने कहा कि साईं बाबा ने सर्वधर्म सम्भाव का संदेश दिया। उन्होंने मानव जाति में प्रेम और सौहार्द के लिए कई सुंदर उदाहण प्रस्तुत किए। बाद में साईं मंदिर में दिव्य आरती का आयोजन किया गया। साथ ही साईं भक्तों ने 108 दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक सुभाष शाह, वरिष्ठ पत्रकार विपिन बनियाल, किरन बत्रा, शशी तलवाड़, नीरज तलवाड़, आशा, विक्रम, दीपक, पुष्पा, मंजू, आशीष, रामरक्खा व मीना आदि रहे।