उत्तरकाशी।
एनडीआरएफ की टीम राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी में मेडिकल सामग्री वितरित कर छात्र-छात्राओं को राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। साथ ही आपदा से निपटने के गुर सीखाए गए।
राष्टीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गदपुर ने कमांडेंट सुदेेश कुमार दराल के मार्गदर्शन में राजकीय इंटर कॉलेज मनेरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनडीआरएफ के निरीक्षक पंकज सिंह ने छात्र-छात्राओं को आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एनडीआरएफ के मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण के जरिये छात्र-छात्राओं को आपदा से निपटने के गुर सीखाए। कार्यशाला में आपदा के दौरान प्रयोग में आने वाली जरुरी दवाईयां वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह महर ने कहा एनडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी छात्र-छात्राओं के भविष्य में काम आएगी। उन्होंने एनडीआरएफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एनडीआरएफ मनमोहन , आकाश, रुपिंद्र कृष्णा, धर्मेंद्र भंडारी, लव सिंह, चेनाराम, मनीष, सतेंद्र, अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।