जनपदीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2022 का हुआ समापन,छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत
उत्तरकाशी।
जनपदीय मिनी क्रीड़ा एवं सांस्क़ृतिक प्रतियोगिता की विभिन्न खेल र्स्पाधाओं में विकास खंड नौगांव चैंपियन बना। प्रतियोगिता के प्राथमिक स्तर पर 58 तथा सब जूनियर में 110 अंको के साथ नौगांव ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहा।

मनेरा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। उन्होंने जनपद के छह ब्लॉकों से आये विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उत्साह वर्धन किया। विभिन्न खेल र्स्पधाओं में 55 अंको के साथ चिन्यालीसौड़ विकासखंड दूसरे व 29 अंकों के साथ विकासखंड डुंडा तीसरे स्थान पर रहा।

खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक स्तर पर बालक व बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ की मेघा, 100 मीटर दौड़ में नौगांव की स्नेही, 200 व 400 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि लोकनृत्य प्रतियोगिता में विकासखंड डुंडा की टीम अव्वल रही। सब जूनियर में 400 व 600 मीटर दौड़, लंबी कूद में चिन्यालीसौड़ की सिमरन, गोला फेंक में नौगांव की आंचल चैंपियन बनीं।

बालक वर्ग की खो-खो व कबड्डी में नौगांव की टीम विजेता रही। वहीं 100 मीटर दौड़ मोरी के गौरव रावत, 200 मीटर दौड़ में डुंड के विपुल, 400 मीटर दौड़ में डुंडा के पियूष असवाल, 200 मीटर दौड़ में नौगांव की भूमिका, 400 मीटर दौड़ में चिन्यालीसौड़ की सिमरन ,ऊंची कूद में डुंडा की दिव्यांशी व बैडमिंटन में डुंडा की तमन्ना राणा चैंपियन बनीं। सब जूनियर वर्ग में 117 अंको के साथ नौगांव ब्लॉक प्रथम, 110 अंकों के साथ चिन्यालीसौड़ ब्लॉक द्वितीय एवं 66 अंको के साथ डुंडा ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल मुख्य अतिथि व समाज सेवी ठाकुर महेंद्रपाल सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन की समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भागेंद्र सिंह भंडारी, उदय बिष्ट, तेग सिंह भंडारी, जयराज बिष्ट, विक्रम रमोला, पुलम सिंह, राजराम भट्ट, राकेश शाह, रमेश चौहान, मुकेश जुयाल, श्याम सिंह रजवार, विरेंद्र बिष्ट, सुशील गुसाईं, अनिल मैठाणी, जयप्रकाश नौटियाल, मोहन लाल शाह व महावीर कलूड़ा आदि मौजूद रहे।