उत्तरकाशी।
ब्रह्मखाल शिवगुफा के पास ढाबा संचालक बृजमणि भट्ट ने तीर्थयात्री के पचास हजार रुपये लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।
यमुनोत्री धाम की यात्रा से लौटते समय मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के जेपी सिन्ह का पर्स जिसमें पचास हजार रुपये का नगद कैस था। जो ब्रह्मखाल शिवगुफा के पास एक ढाबे में छूट गया। ढाबा संचालक बृजमणि की नजर जैसे ही पर्स पड़ी तो, उसने यात्रा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को सौंप दिया। इसके बाद होटल संचालक व पुलिस कर्मी ने तीर्थयात्री की खोजबीन कर पचास हजार की नगदी के साथ पर्स को वापस लौटा दिया। मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया जे जेपी सिन्ह व उनकी धर्मपत्नी पूनम सिन्ह ढाबा संचालक व पुलिस जवान का आभार जताया है।