उत्तरकाशी।
पुलिस ने 12.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को पुरोला में गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। एसपी अर्पण यदुवंशी के दिशा निर्देश पर नशा मुक्त उत्तरकाशी बनाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त टीम ने थानाध्यक्ष आशोक कुमार के नेतृत्व में कृषि निवेश केंद्र नौगांव रोड़ पर चैकिंग अभियान के दौरान रामेश्वर को 12.48 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा। तस्कर रामेश्वर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर बैचने के लिए मोरी के सांकरी ले जा था। पुलिस ने पकड़े गए स्मैक की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये बताई है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। स्मैक पकड़ने वाली टीम देवेंद्र पंवार, सत्यापाल, राकेश नेगी, रोशन तोमर व मुकेश तौमर आदि मौजूद रहे।