उत्तरकाशी।
नवनियुक्त एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस यात्रा सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में अतिथि देवो भवः की थीम पर कार्य कर रही है।

एसपी अर्पण यदुवंशी कार्यभार गृहण करने के बाद पहली बार मीडिया से रुबारु हुये। उन्होंने कहा कि हमारे जवान यात्रा के दौरान हर चुनौती का बखूबी सामना कर हैं। महामहिम राज्यपाल एवं पुलिस महानिदेशक महोदय भी पुलिस के कार्यों की सराहना कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए उत्तरकाशी पुलिस कटिबद्ध है। यात्रा काल के दौरान भारी भीड़ के कारण यात्रा मार्गों पर जाम की स्थिति भी उतपन्न हो रही है, जाम वाले स्थलों पर यातायात संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक दबाब वाली जगहों पर ट्रैफिक को वन वे कर डाइवर्ट किया गया है।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर जाम की समस्या को देखते हुये वहां पर यातायात पुलिस कर्मी नियुक्त किये गये हैं।
एसपी ने कहा कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भीड़ के चलते वहां पर चलने वाले घोड़े-खच्चर व डोली-पालकी निर्धारित संख्या के आधार पर छोडने के निर्देश दिये गए हैं।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि जनपद को नश मुक्त बनाने के लिए पुलिस अवैध नशे के करोबार पर अकुंश लगाने के लिए लागातार कार्य रही है।
नशे के खिलाफ जन सहभागिता भी जरुरी है, सभी अभिभावको को अपने बच्चों की एक्टीविटी पर ध्यान देने की जरुरत है।