उत्तरकाशी।
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर को गिरफ्तार किया है। नाबालिग छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
बीते बुधवार को शहर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बिहार निवासी ट्यूशन टीचर रमेश प्रसाद मेहरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत कर्ता ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी उक्त व्यक्ति के पास अंग्रेजी का ट्यूशन पढ़ने जाती थी। बृहस्पतिवार को ट्यूशन पढाने के दौरान उक्त ट्यूशन टीचर ने उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की। नाबालिग पीड़िता ने घर आकर परिजनों को छेड़छाड़ की बात बताई। नाबालिग पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्यूशन टीचर के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना अधिकारी एसआई वंदना ने बताया कि बुधवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बृहस्पतिवार को न्यायालय के आदेेश पर आरोपी ट्यूशन टीचर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसआई वंदना ने बताया कि आरोपी करीब 10-15 सालों से उत्तरकाशी मे रह रहा था। वह घर पर ट्यूशन पढाने का ही कार्य करता था।