उत्तरकाशी।
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तरकाशी ने जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर विश्व फार्मेसी दिवस मनाया। रविवार को विश्व फार्मेसी दिवस पर जनपद के डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने जन स्वास्थ्य, शिक्षा एवं औषधि निर्माण के क्षेत्र में फार्मेसी व्यवसाय की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान फार्मेसिस्टों ने एकजुट होकर अपने कार्यक्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के बाद जिला व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल और जूस का वितरित किया गया। इस मौके पर सीएमएस डा.बीएस रावत, विजय पुरी, अजय जोशी, त्रेपन नेगी, अशोक ठाकुर, प्रकाश मणि नौटियाल, अजय चौहान, गोपाल राणा, कृष्णानंद कुड़ियाल, अनिल पुरी, गौतम राणा, मुकेश कुुमार, राकेश पयाल आदि मौजूद रहे।