उत्तरकाशी।
जिला प्रशासन ने आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। डीएम मयूर दीक्षित ने कीर्ति इंटर कॉलेज बनाये गए मतगणना स्थल निरीक्षण किया।
डीएम ने नोडल अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर विधान सभावार मतों की गणना हेतु टेबल व्यवस्था करने, मतगणना केन्द्र पर बेरिकेटिंग व्यवस्था, पोस्टल बेलेट एवं ईवीएम मतों की गणना, मतगणना केन्द्र में मीडिया सेन्टर की स्थापना , विद्युत,शौचालय व पेयजल आदि विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होनें व्यवस्था में लगे अधिकारियों को दायित्वों के प्रति गम्भीर रहकर मतगणना की तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व डीएम दीक्षित ने कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाईजेशन एवं नोडल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक ली। इस अवसर सीडीओ गौरव कुमार, एसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सोहन सिंह सैनी, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।
