उत्तरकाशी।
गंगा की निर्मलता,अविरलता,स्वछता व संरक्षण के अतुल्य गंगा साइक्लॉथन मुहिम के तहत पूर्व सैनिको का 25 सदस्य दल गंगोत्री से बंगाल में गंगा सागर तक साइकिल यात्रा करेगा। दल के सदस्य गंगा किनारे रहने वालों की समस्याओं पर अपनी सलाह देंगे, यात्रा दल के सदस्यों का कहना है कि गंगा को अविरल व निर्मल बनाना ही उनका उद्देश्य है। इस दल का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि.) आलोक कलेर कर रहे हैं।
आज नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में दल के सदस्यों ने पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान दल के लीडर आलोक कलेर ने बताया कि दल गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक 2850 किमी की दूरी तय करेगा। यात्रा दो मार्च से दो अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान दल के सदस्य एनसीसी कैैडेटस के अलावा स्थानीय निवासियों से भी बातचीत करेंगे। गंगा की स्वच्छता के लिए सामूहिक प्रयास होने चाहिए। इसीलिए उन्होंने इस अभियान में सबका साथ हो गंगा साफ हो का स्लोगन भी रखा है। दल के सदस्यों ने कहा कि गंगा किनारे बड़ी संख्या में पौध रोपण का लक्ष्य भी रखा गया है। जिसके तहत वृक्षमाल अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत पेड़ लगाकर उनको जियोटैग किया जाता है। साथ ही पेड़ का अभिभावक भी तय किया जाता है। जो उस पेड़ का संरक्षण करता है। सदस्यों ने कहा कि हम चाहते हैं कि सैटेलाइट से जब गंगा की फोटो ली जाए तो वह ऊपर से वृक्षों की माला की तरह हरे रंग में नजर आए। निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने संस्थान की ओर से दल के सदस्यों का स्वागत किया। इस दौरान दल के सदस्यों के साथ ही निम के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक