उत्तरकाशी।
डीएम अभिषेक रुहेला में जिला स्वास्थ्य समिति की त्रेमासिक बैठक ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को डीएम अभिषेक रुहेला एनआईसी कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमओ को निर्देश देते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास खुशियों की सवारी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती महिला को लाने के लिए डोली-पालकी जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। जिनका फायदा लाभार्थी को सीधे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों तक पंपलेट व वाल पेटिंग के जरिये इन महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाई जाए। साथ ही योजनाओं से कैसे लाभान्वित होना है उनकी ग्राम सभाओं की खुली बैठक में जानकारी भी साझा की जाय।

डीएम रुहेला ने कहा कि जो गांव सड़क व कनेक्टिविटी से नही नहीं जुड़े,उन गांव से गर्भवती महिलाओं को डोली व पालकी माध्यम से सुरक्षित प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जाए। सड़क व संचार से सुविधा से वंचित गांवों में गर्भवती महिलाओं का पहले ही चिन्हीकरण किया जाए।
बैठक में डीएम ने गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव हर्षिल अस्पताल निर्माण तथा जनपद के समस्त तहसील क्षेत्रांन्तर्गत सीएचसी चिकित्सा केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तारीकरण को लेकर सीएमओ डा.केएस चौहान को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री प्रताप रावत, सीडीओ गौरव कुमार, सीएमएस डा.बीएस रावत आदि मौजूद रहे।