उत्तरकाशी। विधानसभा चुनाव में दिव्यांग, 80 वर्ष व उससे अधिक उम्र के
मतदाताओं के साथ कोरोना पॉजिटिव मतदाता भी डाक मतपत्र(पोस्टल बैलेट) के
माध्यम मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं से डाक मतपत्र कार्मिकों की टीमघर-घर जाकर मतदान करायेगी।
कलक्ट्रेट मतपत्र के माध्यम से त्रुटिरहित एवं पारदर्शी तरीके मतदानसंपन्न कराने के लिए डाक मतपत्र कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला
सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डा.भरत दत्त डौंडियाल व
डा.शिवानंद पाठक ने कार्मिकों को डाक मतपत्र से मतदान कराये जाने की
प्रक्रिया की जानकारी दी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने डाक मतपत्र कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे डाक मतपत्र के माध्यम से होने वाले मतदान कार्यक्रम को त्रुटिरहित संपन्न कराना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें जो भी गुर सिखाये गये है उनका अनुसरण करें। उन्होंने मतदान कार्यक्रम के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन करने
के भी निर्देश दिए। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट सीवीओ डा.भरत दत्त ढोंडियाल ने बताया कि जनपद में नियुक्त डाक मतपत्र कार्मिकों की कुल 66 टीमें घर-घर जाकर मतदान करायेंगी। इनमें विधानसभा पुरोला के लिए 20, यमुनोत्री के लिए 21 एवं गंगोत्री के लिए 25 डाक मतपत्र कार्मिकों की टीमें रवाना होंगी। जो कि 4 फरवरी से अपने से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना हो जायेंगी। इस मौके पर एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व सीएस चौहान आदि रहे।
