उत्तरकाशी।
मनेरी पुलिस व एफएसटी की संयुक्त टीम ने 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार किया। एसपी पीके राय संयुक्त टीम को पांच हजार नगद पुरस्कार दिया है।
विधान सभा चुनाव के मध्ये नजर आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध गतिविधियों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। मनेरी पुलिस व एफएसटी टीम ने चैकिंग दौरान सीओ ऑपरेशन प्रशांत कुमार नेतृत्व में स्थान गरमपानी गंगोरी के निकट रविंद्र सिंह को 1 किलो 110 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त खिलाफ कोतवाली मनेरी पर धारा 8/20 NDPS एक्ट तहत मुकदमा पंजिकृत किया।
पुलिस ने बरामद चरस 1 किलो 110 ग्राम की अनुमानित लागत 1,10,000 रुपये आंकी है। संयुक्त टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर, सुनील मैठाणी व उत्तम आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक