उत्तरकाशी।
राष्ट्रीय सेवा योजना गेंवला ने ब्रह्ममखाल में मतदान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली। आज ब्रह्मखाल बाजार में एनएसएस के स्वयंसेवी ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये जन जागरूकता रैली निकाली, जागरूकता रैली में एनएसएस के स्वयं सेवियों ने मतदान जागरूकता के स्लोगन के साथ बाजार में जागरूकता रैली निकला कर आम लोगो मतदान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर शिक्षकों, स्वयं सेवियों और पुलिस कर्मियों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक हंसी जोशी ने कहा कि लोग ग्राम सभा स्तर के चुनाव में तो बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते है, लेकिन विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में स्थानीय लोग मतदान के प्रति सुस्त रवैया अपनाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी ग्रामीणों को गांव-गांव में जाकर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक कर रही है, ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके
नितिन चंद रमोला
संपादक