उत्तरकाशी। डीएम मयूर दीक्षित ने बार्सू व स्वारीगाड भूस्खलन जोन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण से संबंधित विभागों को गुणवत्ता के साथ कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान डीएम ने बर्सू में स्वारी गाड़ पर भूधंसाव जोन के ढाल स्थिरीकरण कार्य, ग्राम बार्सु में स्थित तालाब के सुदृढीकरण कार्य समेत विभिन्न सुरक्षा कार्यों का मौके पर जायजा लिया। डीएम दीक्षित ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता को स्वारी गाड़ पर हो रहे ढाल स्थिरीकरण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने निर्देश दिए।
ग्राम बार्सु में स्थित स्वारी गाड़ पर भू–धसाव जोन एरिया में ढाल के स्थिरीकरण के लिए 425 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 380 मीटर दीवार बनकर तैयार हो गयी हैं। इसके बाद डीएम ने बार्सु में तालाब का निरीक्षण किया। डीएम ने आचार संहिता खत्म होते ही तालाब का सुदृढीकरण कार्य प्रारम्भ करने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम दीक्षित ने सिंचाई विभाग के अधिकारियोंके साथ बाढ़ सुरक्षा कार्य व स्नान घाट,मोक्ष घाट निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।