उत्तरकाशी।
पुलिस ने प्रतिबंधित लकड़ी कांजल की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार से 32 लाख की कीमत की अवैध लकड़ी बरामद की। पुलिस के रोकने पर युवक गंगोरी बैरियर को टक्कर मार कर भाग गए थे। जिन्हें पुलिस ने जाल बिछाकर 21 किमी दूर देवीधार बैरियर के पास धर दबोचा पकड़ा। एसपी ने पुलिस टीम को 1100 का नगद पुरस्कार दिया है।
शुक्रवार को उत्तरकाशी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कांजल की लकड़ी बरामद की है।
शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे नियमित चैकिंग के दौरान गंगोरी बैरियर पर पुलिस ने एक कार को रोका। लेकिन कार में चालक बैरियर पर टक्कर मार भाग निकला।जिस पर पुलिस ने निकटवर्ती सभी चौकियों व थानों को सूचना दी। साथ ही मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए सीओ अनुज कुमार, एसएचओ मोरी दिनेश कुमार व एसएसआई उत्तरकाशी प्रकाश राणा की टीम बनाई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब आधे घंटे बाद उक्त कार को देवीधार बैरियर पर पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर कार से प्रतिबंधित लकड़ी कांजल के 318 गुटके बरामद किए गए। जिनकी बाजार में कीमत करीब 32 लाख बताई जा रही है। एसपी प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस पूछताछ में कार में सवार दोनों युवकों की पहचान शरत सिंह निवासी डोंड, थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल व पेमा निवासी उमला नेपाल के रूप में हुई है। इन युवकों ने बताया कि उक्त लकड़ी को वह भटवाड़ी के सिल्ला क्षेत्र से लाए थे, जिसे बेचने के लिए सहारनपुर ले जाया जा रहा था। एसपी राय ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवकों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
नितिन चंद रमोला
संपादक