उत्तरकाशी।
बर्फवारी के बीच बढ़ी दुश्वारियों को लेकर आमजन खासा परेशान है। बर्फबारी के कारण राड़ी टॉप के पास यमुनोत्री हाईवे अवरुद्ध था, जब बच्ची की तबीयत बिगड़ती गई तो राज साही ने पांच किमी बर्फ के बीच पैदल चलकर उत्तरकाशी की तरफ आगे बढ़ा, तो इसके बाद आगे उसे एक वाहन मिला, जिससे वह बीमार बेटी को उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचा सका।
मजदूर राज साही ने बताया कि उसकी दो साल की बेटी की तबीयत अधिक खराब हुई। इसलिए वह पत्नी के साथ बेटी को लेकर बड़कोट से सुबह बस में बैठा, लेकिन राड़ी टॉप के पास बर्फ की मोटी चादर बिछी थी, बस जगह-जगह फिसल रही रही थी, इसलिए उसने पैदल चलना ही उचित समझा
