उत्तरकाशी।
एंटी ड्रग टास्क फोर्स व एसओजी की टीम ने गंगोत्री हाईवे पर पापड़ गाड़ के पास एक तस्कर को 1 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ दबोचा । इस सफलता पर एसपी पीके राय ने टीम को दस हजार का नगद पुरस्कार दिया।
एसपी पीके राय के जनपद में कमान संभालते ही पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़े तस्करों को सलाखों के पीछे भेज रही है।अभियान के तहत मनेरी एसओ प्रदीप तोमर नेतृत्व में एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ) व एसओजी की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर गंगोत्री राजमार्ग पर पापड़ गाड के पास सतेन्द्र निवासी कुंज्जन भटवाड़ी को 1 किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। चरस की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पुलिस ने तस्कर विरुद्ध कोतवाली मनेरी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस तस्कर के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत 1,01,500 रुपये आंकी है। चरस पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष हर्षिल दिलमोहन बिष्ट, कुशाल सिंह, संजय सिंह, वीर सिंह,नरेन्द्र पुरी, प्रशान्त राणा,पवन चौहान व दीपक चौधरी आदि मौजूद रहे।
नितिन चंद रमोला
संपादक