उत्तरकाशी।
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया। पुरोला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष 23 नवंबर को सरिया लाल निवासी ग्राम विणाई ने पाणी गांव निवासी नवनीत उर्फ टम्पू पर अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए राजस्व चौकी हुडोली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद नवनीत के उकसाने के बाद उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली थी, थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में बीते रविवार को आरोपी नवनीत उर्फ टम्पू को ग्राम पाणीगांव के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के अन्य आपराधिक रिकॉर्ड के बारे भी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
नितिन चंद रमोला
संपादक